बलात्कार पीड़िता की नही हो रही सुनवाई, दबंगों द्वारा लगातार बनाया जा रहा सुलह का दबाव
फतेहपुर/खागा थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुर बसई गांव का मामला है जहां पर उक्त गांव की रहने वाली सोनी वर्मा नाम की महिला के घर पर सुनसान समय का फायदा उठाकर गांव के ही अवधेश नाम के व्यक्ति ने घर में घुसकर जबरन महिला के साथ छेड़खानी व आपत्तिजनक कार्य करने का प्रयास किया है पीड़ित महिला की माने तो उनका पति मजदूरी के कार्य से दिल्ली में रहता था महिला अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी महिला का परिवार अत्यंत गरीब है जिसका पालन पोषण बहुत ही मुश्किल में होता है जिसका फायदा उठाकर गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा सुलह समझौता का दबाव बनाकर लगातार जान माल की धमकियां दी जा रही है लेकिन महिला लगातार न्याय की मांग करते हुए प्रशासन के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जब इस संबंध में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त करने का प्रयास किया गया तो थाना अध्यक्ष सुल्तानपुर घोष द्वारा जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।