कोविड टीकाकरण महाअभियान के छठे चरण का आज से होगा शुभारंभ,

0
41


12 से 14 साल के बच्चों का होगा टीकाकरण
जिला चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल से होगा अभियान का शुभारंभ
जिले के 01 लाख 45 हजार 460 बच्चों को टीका लगाने का तय हुआ लक्ष्य

गोंडा, 15 मार्च 2022 ||
बच्चों के लिए कोरोनारोधी टीके का इंतजार कर रहे जिले के अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है | 12 से 14 साल के बच्चों को आज 16 मार्च से कोरोनारोधी टीका जिले भर में लगाया जाएगा | कोविड टीकाकरण महाभियान के इस छठे चरण का शुभारंभ बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय स्थित कोविड हॉस्पिटल से किया जाएगा | इस अभियान में जनपद के 01 लाख 45 हजार 460 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है | सभी अभिभावक बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं |
उक्त जानकारी मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुयी अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक के दौरान डॉ आरएस केसरी ने दी | 16 मार्च से शुरू होने जा रहे इस टीकाकरण अभियान के बारे में बात करते हुए सीएमओ डॉ केसरी ने कहा कि, “बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है | साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे | मेरा बच्चों के परिजनों व 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं |”
उन्होंने कहा कि प्रिकॉशन डोज को लेकर भी कुछ नियम बदले गए हैं | अब 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज ले सकता है | इसके लिए बनाई गईं अनिवार्यताओं को खत्म कर दिया गया है | दरअसल, पहले फ्रंट लाइन वर्कर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों के लिए ही प्रिकॉशन डोज की अनुमति दी गई थी |
बच्चों को लगेगी “कार्बेवैक्स”
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविन्द के मुताबिक, 12 से 14 साल तक के बच्चों को “कार्बेवैक्स” लगाई जानी है | इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई कंपनी ने बनाया है | कार्बेवैक्स एक रिकॉम्बिंनेंट प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है | यह कोरोना वायरस की सतह पर पाए जाने वाले प्रोटीन से बनी है | यह स्पाइक प्रोटीन ही वायरस को शरीर की कोशिकाओं में घुसने में मदद करता है | इसके बाद वायरस अपनी तादाद बढ़ाकर शरीर में संक्रमण फैलाना शुरू करता है | यह वैक्सीन को एमआरएनए और वायरल वैक्सीन की तरह केवल स्पाइक प्रोटीन को निशाना बनाती है, लेकिन तरीका अलग होता है | कार्बेवैक्स की भी दो खुराक लगवानी होगी |
डॉ जय गोविन्द ने कहा कि विभाग की ओर से इस अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है | शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलेगा | इसके लिए सभी जिलास्तर के अस्पतालों में रोज टीकाकरण होगा | कोविड हॉस्पिटल, जिला महिला अस्पताल व अर्बन पीएचसी शामिल हैं | वहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलेगा |
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ विनय डांगे ने बताया कि कार्बेवैक्स खास बच्चों के लिए है | टीके की दो खुराक बच्चों को लगाई जाएंगी | पहला टीका लगने के 28 वें दिन दूसरी डोज दी जाएगी | वहीं यूनिसेफ के डीएमसी शेषनाथ सिंह ने कहा कि टीका लगवाने के लिए बच्चों को पहले से पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है | मौके पर पंजीकरण होगा और टीका लगाया जाएगा | इसके लिए आधार कार्ड दिखाना होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here