प्रतापगढ़: एंजिल्स साझा काव्य संग्रह का विमोचन संपन्न, सम्मानित किए गए कवि रचनाकार

0
38

प्रतापगढ़: एंजिल्स साझा काव्य संग्रह का विमोचन संपन्न, सम्मानित किए गए कवि रचनाकार
न्यूज़ मूवमेंट प्रतापगढ़ ब्यूरो पत्रकार एवं राष्ट्रवादी गीतकार ओमप्रकाश गुप्ता भी सम्मानित किए गए
जिला मुख्यालय स्थित बंधन पैलेस में आयोजित देश, प्रदेश सहित प्रतापगढ़ के कुल 115 उत्कृष्ट कवियों एवं रचनाकारों की श्रेष्ठ रचनाओं से परिपूर्ण एंजिल्स साझा काव्य संग्रह का भव्य विमोचन संपन्न हुआ। काव्य संग्रह के विमोचन समारोह में विभिन्न जनपदों से पधारे दर्जनों रचनाकारों, कवियों और कवियत्रियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रकाशित एंजिल्स साझा काव्य संग्रह की पुस्तक एवं शाल प्रदान कर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले प्रमुख रचनाकारों में डॉ दयाराम मौर्य प्रतापगढ़, डॉ.आफताब जौनपुरी, इंद्रजीत तिवारी “निर्भीक” गाजीपुर, गार्गी कौशिक गाजियाबाद, आशीष शुक्ला रायबरेली, हरिनाथ शुक्ला सुलतानपुर, अनूप उपाध्याय “अनुपम”, न्यूज़ मूवमेंट प्रतापगढ़ ब्यूरो पत्रकार एवं राष्ट्रवादी गीतकार ओम प्रकाश गुप्ता “प्रकाश” देल्हूपुर सहित दर्जनों अन्य कवि एवं कवियत्रियों को सम्मानित किया गया।
काव्य संग्रह के विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. संगम लाल त्रिपाठी “भंवर”, मुख्य अतिथि साहित्यकार लोकेश शुक्ला निदेशक आकाशवाणी इलाहाबाद द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ. श्याम शंकर शुक्ल “श्याम” द्वारा किया गया। विमोचन कार्यक्रम में पधारे सभी रचनाकारों एवं अतिथियों का एंजिल्स काव्य संग्रह की संपादक/प्रबंधक एवं आयोजक डॉ. शाहिदा एवं स्वागताध्यक्ष प्रधानाचार्य बी के सोनी द्वारा स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। विमोचन कार्यक्रम में आमंत्रित विभिन्न कवि और कवियत्रियों ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। भोजन उपरांत देर शाम कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here