तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
खबर प्रयागराज लखनऊ हाइवे पर स्थित लाटतारा मलेट्री ग्राउंड के पास की है ।
बताते चलें की प्रयागराज लखनऊ हाइवे पर नगर पंचायत गढ़ी मानिकपुर के मिलिट्री ग्राउंड के पास लाटताता के पटेल परिवार का झंडा निशान जा रहा था उसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी ।घायलों में रामदेव पुत्र राधेश्याम पटेल ,सुनील पुत्र गेंदलाल ,अखिलेश पुत्र रामसजीवन ,वा अजय आदि का नाम है ।
घायलों के हॉस्पिटल भेज दिया गया । बाकी का काम मौके पर पहुंची पुलिस ने किया ।
कार सवार शराब के नशे में थे ।उनकी गाड़ी में बीयर वा शराब की बोतले वीडियो में देखी जा सकती है ।
कार का नंबर up 32 FZ 3075 है। प्रतापगढ़
राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट