किरतपुर में निकला हर्षोल्लास के साथ एकादशी का जुलूस

0
64

किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट

किरतपुर में निकला हर्षोल्लास के साथ एकादशी का जुलूस

किरतपुर।सरोहा बुलेटिन। नगर में पुलिस सुरक्षा के बीच होली एकादशी का जुलूस हर्षोल्लास के साथ निकाला गया अम्बेडकर तिराहे पर कुछ शरारती तत्वों में से किसी ने दूसरे समुदाय के लोगो पर रंग डाल दिया जिससे थोड़ी नाराज़गी होने के बाद मामले का निपटारा कर दिया गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार सुबह दस बजे सूखे गुलाल का जुलूस निर्लेवश्वर महादेव मन्दिर से शुरू हुआ जो अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ वापिस श्री निर्लेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुआ। जुलूस में हुलियारे मस्ती में चूर उत्साह व उमंग के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए चल रहे थे। ततपश्चात गीले रंग का जुलूस श्री निर्लेश्वर महादेव मंदिर से ही शुरू हुआ जो अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ श्री निर्लेवश्वर महादेव मन्दिर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में कई गाडियो पर गीले रंग के ड्रम रखे हुए थे। जिसमें हुलियारे पूरे हर्षोल्लास के साथ रंग खेलते चल रहे थे। इस दौरान जुलूस जब अम्बेडकर चौक पर पहुंचा तो जुलूस में किसी शरारती तत्व ने चांदनी मार्कीट में खड़े लोगो पर गुलाल से भरी थैली फेंक कर मार दी जिससे वहां पर खड़े लोग नाराज़गी का इज़हार करने लगे। तभी आदर्श होली कमेटी के अध्यक्ष कपिल रस्तौगी कमेटी के ज़िम्मेदार लोगो के साथ मौके पर पहुंचे और नगर की गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए मामले का निपटारा करा दिया। गंगा जमुनी तहजीब की यह मिसाल देखकर थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज सुमित राठी, एसएसआई मीर हसन व समस्त पुलिस स्टाफ इस बात के क़ायल हो गए कि किरतपुर में गंगा जमुनी तहजीब की डोर आज भी काफी मजबूत है। यहां के लोग शांति प्रिये है। मामले का निपटारा होने पर नगर में फैली अफवाहों पर विराम लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here