राजातालाब बाजार स्थित रॉयल वाटिका के प्रांगण में कैशपार माइक्रो क्रेडिट द्वारा कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैशपार माइक्रो क्रेडिट के उप प्रबंध निदेशक अजय शंकर मिश्रा एवं Ado राम मिलान मिश्र, आंचलिक प्रबंधक अभय शंकर मिश्रा ऑडिटर विवेक दुबे, कलस्टर हेड अतुल राय, शाखा प्रबंधक राजातालाब विजय यादव, व , एआर ओ रामानंद यादव, एच ई एस एम विवेक शांडिल्य, अखिलेश बृजराज ,पूनम,सुधा,मीनू,मंजीत की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं उपस्थित राजातालाब प्रभारी रामाशीष व सब इंपेक्टर सत्यजीत सिंह व आयुष कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट से जुड़ी लगभग सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित रही। जिसमें बच्चों हेतु टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उनके स्वास्थ को कैसे ठीक रखा जाए इस बारे में जागरूक किया गया। वहीं कैशपार माइक्रो क्रेडिट के उप प्रबंधक निर्देशक ने बताया कि महिलाओं को जो भी ऋण दिया जाता है उसका सही उपयोग करें एव हमारे सीएमसी ग्रुप द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित क्वालिफाइड एमबीबीएस एमडी डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया जा सकता है जिसमें उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाती है।वहीं इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।