प्रतापगढ़: एसएसआई भृगुनाथ मिश्रा की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने दिया महिला को रक्त
सीओ सिटी अभय पांडेय को अपना आदर्श मानने वाले अधिवक्ता ने किया रक्तदान
जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एनीमिक महिला को प्रदान करवाया रक्त
डिप्टी सीएमओ डॉ सुनीत पांडेय की सूचना पर संस्थान ने दिया महिला को रक्त
रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के कुशल निर्देशन में कोतवाली नगर में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक भृगुनाथ मिश्रा की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज कमला देवी 50 वर्ष निवासी हादीगंज मकँद्रुगंज कोतवाली नगर प्रतापगढ़ जो एनीमिक है। उनके उपचार हेतु एक यूनिट रक्त डोनर के अभाव में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा डोनर कार्ड देकर प्रदान करवाया गया।
इसी क्रम में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज मोहम्मद शमशाद उम्र 34 वर्ष निवासी नई बाजार धरौली मधुपुर कोहंडौर प्रतापगढ़ जिनका हीमोग्लोबिन बहुत कम है उनके उपचार हेतु सूचना मिलने पर संस्थान द्वारा एक यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा निशुल्क प्रदान कराया गया।
साथ ही साथ संस्थान के प्रमुख सहयोगी एवं मार्गदर्शक सीओ सिटी अभय पांडेय को अपना आदर्श मानने वाले अधिवक्ता विनोद चतुर्वेदी उम्र 30 वर्ष निवासी गड़वारा प्रतापगढ़ द्वारा एक यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष में निर्मल पांडेय के निर्देशन में किया गया। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष द्वारा रक्तदाता विनोद चतुर्वेदी को संस्थान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में डॉ सुनीत कुमार पांडेय ( डिप्टी सीएमओ जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़) की सूचना पर राज गंगा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज निशा उम्र 26 वर्ष निवासी औवार पृथ्वीगंज प्रतापगढ़ जो सेवर एनीमिया के मरीज हैं उनके उपचार हेतु एक यूनिट रक्त संस्थान का डोनर कार्ड दिलवाकर एसजीएस ब्लड बैंक के माध्यम से एक यूनिट रक्त प्रदान करवाया गया। समस्त परिजनों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, आरडी पांडेय, पवन नंदन भट्ट, कुसुम लता गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्रा, शिवपूजन द्विवेदी, अजय सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट