स्वाहा महिलाओं पर गंदी नजर डालने वाले लोगों का स्वाहा

0
75


..

  • शुद्धि बुद्धि महायज्ञ*
    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संदर्भ में शक्ति की तरफ से शुद्धि बुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया गया अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जगह-जगह महिलाओं के सम्मान की बातें की गई उनको सम्मानित किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पूरे साल उनके साथ मानसिक ही नहीं शारीरिक शोषण किया जाता है अपनी बेटी की उम्र के बच्चियों को कुछ गंदे मानसिकता वाले लोग गंदी और भद्दी फब्तियां कसते हैं मासूम बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शारीरिक शोषण की शिकार हो रही है कौन कहता है कि बलात्कार सिर्फ शारीरिक होता है एक महिला होने के नाते हम तो यही कहेंगे कि बलात्कार मानसिक ही होता है किसी के शरीर को आहत कर ही देना सिर्फ बलात्कार नहीं होता अपनी नजरों से एक महिला की आबरू पर गंदी नजर डालना भी बलात्कार होता है कुछ लोगों का कहना है कि महिलाओं के कपड़े आजकल बलात्कार के कारण है तो उन लोगों से मैं पूछना चाहती हूं कि जो लोग दुपट्टे के ऊपर इस कदर नजर गड़ा कर देखते हैं की उसके दुपट्टे को चीरते हुए उसके उनकी गंदी नजर उसके आत्मा तक पहुंच जाती है उनके लिए क्या कहेंगे ऐसे लोग महिलाओं को एक दिन का सम्मान नहीं चाहिए उनको देवी स्वरूप मत पूजिए बस उनको सम्मान के साथ समाज में सर उठाकर रहने दीजिए चलने दीजिए…बीना सिंह, कुसुम विश्वकर्मा,रीता सिंह, मीना मुखर्जी, काजोल मुखर्जी,नेहा जी,संगीता शर्मा, तारा यादव, रेखा विश्वकर्मा,
    आशा सेठ, ऐश्वर्या जायसवाल, आराध्या सेठ, वैष्णवी सेठ, रूपाली देव, नमिता विश्वास,
    मुक्ता जी, संगीता चक्रवर्ती ,हुस्ना जी, गुड़िया जी, सीमा जी, रजनी जी, प्रिया कश्यप,वैशाली दास, लुबना बेगम,अंजू गुप्ता, रीना पात्रों, रेशमा साधवानी आदि शक्तियां सम्मिलित हुई . सादर आभार
    शक्ति
    8738002611
    7905009655

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here