विद्युत विभाग के पावर हाउस एरा भदियार के अंतर्गत ग्राम पूरा निस्फ पंसारी जिला उन्नाव में आज विद्युत लाइन को चेंज करते हुए ठेकेदार और लाइनमैन की करतूत आई सामने ग्राम पूरा निस्फ पंसारी जिन व्यक्तियों के विद्युत कनेक्शन पूर्व से बराबर चले आ रहे हैं आज उनको ठेकेदार द्वारा दिखावटी रूप से जोड़कर उनके घर की सप्लाई काट दी गई क्योंकि उनके द्वारा सुविधा शुल्क नहीं दिया गया था उन कनेक्शन धारकों द्वारा और चोरी से चलाए जा रहे कटिया धारकों की सप्लाई ठेकेदार द्वारा उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली गई जिन्होंने उनको सुविधा शुल्क प्रदान की इस पर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को संज्ञा नित करने पर हीला हवाली करते हुए शिकायत कर्ताओं को टाला गया और उनके घर की सप्लाई अभी तक चालू नहीं की गई जबकि वह कनेक्शन धारक परमानेंट स समय अपना विद्युत बिल विद्वत जमा करते चले आ रहे हैं ऐसे में उच्च अधिकारियों द्वारा क्या किया जाएगा यह भी ज्ञात नहीं है,,.