महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों को मिला प्रशंसा पत्र

0
81

किरतपुर किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों को मिला प्रशंसा पत्र।

किरतपुरअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना प्रांगण में थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर थाना प्रभारी सर्वेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों द्वारा थाना किरतपुर पर नियुक्त रहते हुए महिला हैल्प डेस्क पर अपनी शिकायत लेकर आई महिलाओ की शिकायतों के निस्तारण में पूर्ण रुचि लेकर समय से सभी शिकायतों का निस्तारण कराया गया व महिला मिशन शक्ति में कार्य प्रशंसा पूर्ण किया गया। महिला पुलिस कर्मियों के सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी पशंसा करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी निरिक्षक ने अपनी शुभकामनाओ के साथ प्रशंसा पत्र प्रदान किये , उन्होंने आशा व्यक्त की, किभविष्य में महिला पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते हुए पुलिस विभाग की छवि उज्ज्वल व गौरवान्वित करती रहेगी। इस मौके पर महिला पुलिस कर्मी अंशुमान, अंजलि,अनिता आदि को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा केक भी काटा गया। कार्यक्रम में एसएसआई मीर हसन,कस्बा इंचार्ज सुमित राठी, साहब सिंह, विजय सिंह,कांस्टेबल सचिन राठी, संजीव निगम, सुधाकर राजीव मलिक सहित तमाम स्टाफ उपस्थित रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here