प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षू टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु जानकारी दी गई

0
58

प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षू टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु जानकारी दी गई।

मल्लावां हरदोई,

आज दिनांक 09/03/2022 को प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदोई की प्रशिक्षु टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु रखी जाने वाली सावधानियों का पपेट (कठपुतली) के माध्यम से लघु नाटिका द्वारा मंचन कर जागरूक किया गया।पपेट द्वारा मंचन देखकर बच्चे अति उत्साहित हुए व इसे काफी पसंद किया। मंचन समाप्त होने पर बच्चों से उससे संबंधित प्रश्नोत्तरी भी की गई जिसमें बच्चों ने उत्सुकतापूर्वक प्रतिभाग किया व प्रश्नों के अच्छी तरह से उत्तर दिए।पपेट पर आधारित लघु नाटिका के मंचन को विद्यालय परिवार द्वारा प्रसंशा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजेन्द्र प्रताप सिंह सहित सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ,बी.टी.सी.प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here