प्रतापगढ़: कोचिंग पढ़ने आए 16 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या, फैली सनसनी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के कंधई थाना अंतर्गत शीतला गंज बाजार में स्थित कालूराम इंटरमीडिएट कॉलेज के समीप कोचिंग पढ़ने आए ग्राम करमाही निवासी एक 16 वर्षीय छात्र सागर सिंह पुत्र संजय सिंह के ऊपर अज्ञात कारणों को लेकर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले से छात्र सागर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन और पुलिस इलाज हेतु अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की हत्या से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं कोचिंग पढ़ने आए छात्र-छात्राओं में भय एवं दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट