प्रतापगढ़: अपाहिज का जीवन बिता रहे राज नारायण पाण्डेय को ब्रह्मदेव जागरण मंच ने 40,000 रूपये की आर्थिक सहायता सौंपी
ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से प्रतापगढ़ के बाबागंज ब्लाक के कोटा भवानी गंज स्थित ग्राम दुर्गा राम पाण्डेय का पुरवा में वर्ष 2014 से सड़क दुर्घटना में अपाहिज बन कर जीवन व्यतीत करने को मजबूर राज नारायण पाण्डेय को संगठन के पदाधिकारियों ने उनके घर पर जाकर ₹40000 की आर्थिक सहायता सौपी । इस दौरान संगठन के अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है । ऐसे में समाज के लोगों के सहयोग से एकत्रित धनराशि के माध्यम से सभी में एकात्मता की भावना का संचार होता है । जिला महामंत्री पंडित वज्रघोष ओझा ने कहा कि अब यह ब्लॉक के लोगों की जिम्मेदारी है कि आगे के लिए इस तरह के मामलों में आपसी सूझबूझ को बढ़ाते हुए स्वयं सहायता देने का काम करें । पीड़ित राज नारायण पाण्डेय चेक पाकर सभी के इस सहयोग के लिए अपना आभार जताया । इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष पंडित ललित कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष हरयानन्द तिवारी, न्याय पंचायत अध्यक्ष हंस राज मिश्र, प्रचार मंत्री पंडित अवधेश शुक्ल, श्री प्रकाश दुबे, दीपक मिश्र आदि रहे।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट