पुरानी रंजिश के चलते महिला प्रधान ने पीड़ितों पर लगाएं गंभीर आरोप

0
19

दबंग महिला प्रधान अपने पद का कर रही है दुरुपयोग

उन्नाव थाना माखी क्षेत्र के अंतर्गत,पीड़िता सोनी देवी पत्नी सुधीर कुमार पासी ग्राम हमीरपुर ने महिला प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा चुनावी रंजिश को लेकर हमारे मकान के निर्माण रुकवाया पीड़िता ने बताया हमारे पुश्तैनी घर के सहन पर दिनांक 03.03.2022 को निर्माण करा रही थी और घर पर अकेली थी उसी समय गाँव के ही वर्तमान प्रधान संगीता पत्नी अरविन्द व वीरेन्द्र व सुरेन्द्र व त्रिभुवन पुत्रगण रामनरायन जबरदस्ती मकान को बनाने से रोक दिया पीड़ित ने मना किया इतने में उपरोक्त विपक्षीगण आग बबूला हो गये पीड़िता सोनी को अकेला पाकर दबंग महिला प्रधान और उसके पति माँ बहन की गन्दी-गन्दी गाली देते य ईट पत्थर व लाठी डण्डो से मारने पीटने लगे तथा संगीता का पति अरविन्द वीरेन्द्र सुरेन्द्र त्रिभुवन पीड़िता सोनी को गलत नीयत से पकड़ लिया तथा कपड़े फाड़ने लगे इतने में पीड़िता के पति को आता देख दबंग विपक्षीगण सर पर लाठी डण्डो से वार कर दिया जिससे पीड़िता के सर पर गम्भीर चोटे आयी है उसके बाद दबंग लोगों ने लाठी डण्डा लेकर भाग गये। इससे पहले भी दबंग विपक्षीगण कई बार पीड़िता और उसके परिवार वालों को मारते पीटते व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और वहीं पर विपक्षिनी संगीता महिला प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा संगीता एक चरित्रहीन महिला है। जिससे पीड़िता सोनी बहुत ही हैरान व परेशान है पीड़िता का कहना है जबकि हमारा पुश्तैनी मकान है और लगभग 35 वर्षों से हमारे बुजुर्ग मकान में रह रहे है पीड़िता सोनी का पुराना मकान जर्जर है उसी पर नया निर्माण कराना चाह रही है। घटना के सम्बन्ध में प्रार्थिनी ने कल दिनांक 03.03.2022 को थाना माखी में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें कोई कार्यवाही नहीं हुयी जिसको लेकर पीड़िता और उसके परिवार जन प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here