उन्नाव,पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री शशि शेखर सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती सोनम सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के 16 विवादित जोड़े उपस्थित हुए। सभी उपस्थित जोड़ों की परिवार परामर्श केन्द्र टीम व परामर्शदाताओं के साथ काउंसलिंग की गई, उनकी आपस में परस्पर वार्ता भी कराई गई। जिसके पश्चात 06 जोड़े खुशी-खुशी साथ रहने हेतु राजी हुए, जिन्हें सकुशल विदा किया गया तथा शेष अन्य जोड़ों को अगली तारीख दी गई।
विदा हुए जोड़ों का विवरण निम्न हैः-
- रीता पासी पत्नी अंकित लोध
- संगीता पत्नी आशू
- नीलू पत्नी नीरज कुमार
- हीर बेगम पत्नी शालू उर्फ शोएब
- सुशीला पत्नी सर्वेश
- स्नेहा विमल पत्नी रंजीत विमल
सलाहकारों का विवरणः-
1.डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, समिति प्रभारी
2.राम शंकर वर्मा
3.रामसनेहा यादव
4.श्रीमती सबिहाउमर
5.डॉ0 एस0के0 पाण्डेय
6.डॉ0 शशिरंजना अग्निहोत्री
परिवार परामर्श केन्द्र टीमः-
- प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार मिश्र
- निरीक्षक प्रेमलता दीक्षित
- म0आ0 रीता राजपूत
- म0आ0 मीनू सोलंकी
- म0आ0 अर्चना देवी
- म0आ0 शिवम गौतमी
- म0आ0 अंजुला।