परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से पति-पत्नी के 06 विवादित जोड़े साथ रहने को हुए राजी

0
9

उन्नाव,पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री शशि शेखर सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती सोनम सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के 16 विवादित जोड़े उपस्थित हुए। सभी उपस्थित जोड़ों की परिवार परामर्श केन्द्र टीम व परामर्शदाताओं के साथ काउंसलिंग की गई, उनकी आपस में परस्पर वार्ता भी कराई गई। जिसके पश्चात 06 जोड़े खुशी-खुशी साथ रहने हेतु राजी हुए, जिन्हें सकुशल विदा किया गया तथा शेष अन्य जोड़ों को अगली तारीख दी गई।

विदा हुए जोड़ों का विवरण निम्न हैः-

  1. रीता पासी पत्नी अंकित लोध
  2. संगीता पत्नी आशू
  3. नीलू पत्नी नीरज कुमार
  4. हीर बेगम पत्नी शालू उर्फ शोएब
  5. सुशीला पत्नी सर्वेश
  6. स्नेहा विमल पत्नी रंजीत विमल

सलाहकारों का विवरणः-
1.डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, समिति प्रभारी
2.राम शंकर वर्मा
3.रामसनेहा यादव
4.श्रीमती सबिहाउमर
5.डॉ0 एस0के0 पाण्डेय
6.डॉ0 शशिरंजना अग्निहोत्री

परिवार परामर्श केन्द्र टीमः-

  1. प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार मिश्र
  2. निरीक्षक प्रेमलता दीक्षित
  3. म0आ0 रीता राजपूत
  4. म0आ0 मीनू सोलंकी
  5. म0आ0 अर्चना देवी
  6. म0आ0 शिवम गौतमी
  7. म0आ0 अंजुला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here