नगर आयुक्त लखनऊ की लापरवाही के चलते बर्लिंगटन चौराहे की सड़क व नाली की मरम्मत नहीं हो पा रही है

0
349

लखनऊ 5 फ़रवरी (शनिवार )

राजधानी लखनऊ स्थिति वी वी आई पी एरिया जो विधान भवन के बिलकुल निकट है और जिस सड़क से होकर माननीय व अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद नगर निगम के ज़िम्मेदार अधिकारियों की नज़रे इनायत नहीं हो पा रही है l
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश को गड्ढा मुक्त किये जाने के बड़े बड़े दावे किये थे उसके बावजूद प्रदेश के अन्य जनपदों की बात अगर छोड़ दे तो राजधानी लखनऊ की सड़कों की हालत खस्ता हाल है और बात वी वी आई पी इलाकों की जाय तो विधान सभा बापू भवन और सहकारिता भवन जैसे प्रशासनिक भवन भी इसी मार्ग पर है और बर्लिंगटन चौराहा प्रमुख वी वी आई पी चौराहों मे से एक जिसकी महज़ चार मीटर सड़क और नाली की मरम्मत के लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सौ सौ बहाने करते नज़र आ रहे है जबकि नगर आयुक्त महोदय के भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामले सामने आ चुके है l

बर्लिंगटन चौराहे की इस सड़क के मरम्मत का मामला आज का नहीं है इस बाबत जब हमारे संवादाता ने स्थानीय निवासी आर टी आई एक्टिंविस्ट व सामाजिक कार्यकर्त्ता तनवीर अहमद सिद्दीकी से बात की तो उनका कहना है कि चार वर्षों से महज़ चार मीटर सड़क और नाली की मरम्मत के लिए नगर विकास मंत्री से लेकर मुख्य मंत्री व नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से गुहार लगाईं जा चुकी है नगर आयुक्त की लापरवाही के चलते आज तक इस वी वी आई पी चौराहे की सड़क व नाली की मरम्मत नहीं हो पाई है यही नहीं तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि उन्होने महापौर सयुंक्ता भाटिया के भी सज्ञान मे मामला लाया गया मगर तू डाल डाल मै पात पात वाली परिपाटी पर चलती नज़र आई l फिलहाल अब इस सड़क की मरम्मत कब होती है या नगर आयुक्त मनमानी आगामी नई सरकार मे भी ऐसी ही चलती रहेगी ये समय बताएगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here