10 तारीख की मतगणना के लिए समाजवादी पार्टी हर मोर्चे पर तैयार – शिवचरन कश्यप

0
91


आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया ।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने 10 तारीख को होने वाली मतगणना को लेकर सजगता और पूरी ताकत लगा देने की बात की सभी विधानसभा अध्यक्षों ने 10 तारीख की पूरी तैयारी संपूर्ण होने की बात कि व सभी मतगणना एजेंट व अन्य कार्य पूर्ण रूप से मजबूती से करवाने का संकल्प लिया ।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने आज अपने कार्यकाल की पहली बैठक की अध्यक्षता की कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला सभी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मौजूद रहे द्रोण कश्यप , शिवम राज कश्यप , विशाल कश्यप , मोहसिन खान , संजीव कश्यप , बबलू पाल , मान सिंह कश्यप , रेहान खान आदि लोगो ने स्वागत किया ।
जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने बताया कि समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता 10 तारीख को होने वाली मतगणना के लिए पूर्णता तैयार है 10 तारीख को समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी बरेली की सभी 9 सीटें जीतने जा रही है जिसका मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर समर्थन किया ।
शमीम खाँ सुल्तानी , विजय पाल सिंह , राजेश अग्रवाल , कदीर अहमद , ज़फर बेग , सतेंदर यादव , गौरव सक्सेना , संजीव यादव ऋषिपाल पहाड़िया , अफरोज अंसारी , योगेश यादव , द्रोण कश्यप , विशाल कश्यप , शिवम कश्यप , अरविंद यादव , हरिशंकर यादव , तनवीर खान , नूतन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here