महेशगंज थाना इलाके के नायरदेबी मंदिर में महेशगंज थाना इलाके का एक ब्राह्मण समाज का युवक जलाभिषेक कर घर ज रहा था मंदिर से दस कदम दूर पीयूष हास्पिटल के पास हीरागंज के भाजपा नेता की गाड़ी आ रही थी सकरी जगह होने से दोनों में कहासुनी हो गई क्षत्रिय भाजपा नेता ने उसी गालियां देते हुए पीटने लगे और भाजपा नेता ने फोन कर परिजनों को बुलाकर ब्राह्मण युवक को दौड़ा दौड़ा कर पिटवाए जिससे अफरातफरी मच गई जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई
सरेआम दौड़ाकर युवक को पीटने से ब्राह्मणो में भारी आक्रोश व्याप्त है
ऊंचे रसूक व हीरागंज स्थानीय नेता होने के चलते महेशगंज पुलिस भी कारवाई करने से कतराती नज़र आई
पीड़ित युवक महेशगंज थाना के बगल गांव का बताया जा रहा है। ब्राह्मण युवक की पिटारी से इलाके में तनाव का माहौल बना है,
मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि दूसरे दिन भी बाइक टक्कर के बिवाद में क्षत्रिय, एवं ब्राह्मण समाज में जमकर लाठियां ईंट पत्थरों की बौछार महेश गंज पुलिस के सामने हुई।।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया रिपोर्ट