प्रतापगढ़:ट्रक में लदे 13 गोवंश सहित 03 पशु तस्कर गिरफ्तार

0
17


पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के थाना लालगंज से उ0नि0 अनीश कुमार यादव मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के आईटी कालेज हिरऊ का पुरवा बेलहा के पास से एक ट्रक नम्बर यूपी 70 जीटी 6846 पर गोवंशो को क्रूरतापूर्वक लाद रहे 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जब कि अंधेरे/भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर कुछ व्यक्ति मौके से भाग गये। उक्त ट्रक में लदे 13 गोवंशों को बरामद किया गया जो रस्सियों से बंधे हुए थे। मौके से एक अल्टो कार यूपी 32 ईए 1777 भी बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे गोवंशों को ट्रक में लादकर बेचने के लिए कलकत्ता भेज रहे थे। इस संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 125/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारागिरफ्तार अभियुक्तों में
01.अर्जुन सिंह पुत्र सूर्य प्रकाश सिंह निवासी बुआ का पुरवा, बेलहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ।
02.प्रशांत सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी बुआ का पुरवा, बेलहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ।
03.आशुतोष शुक्ला पुत्र रविशंकर शुक्ला निवासी शीतलमऊ थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ निवासी बताए गए हैं।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here