समाजसेवी सूर्य देव यादव द्वारा पल्स पोलियो अभियान में दी गई वॉलैंटरी सेवाऐं

0
19

मानेसर। हरियाणा को पोलियो मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी 2022 रविवार से चलाया गया। जिला गुरुग्राम में पल्स पोलियो अभियान को सुचारू ढंग से चलाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव के दिशा निर्देशानुसार पीएचसी कासन इंचार्ज डॉ संदीप गुप्ता द्वारा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य हेतु माइक्रो प्लानिंग की गई। डॉ संदीप ने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए काम किया गया। सभी कर्मचारियों व वॉलिंटियर्स द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की पालना का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया जिससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहा। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोकल क्षेत्र में माइग्रेटरी आबादी अधिक है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर हम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। पहले दिन 27 फरवरी 2022 को पोलियो बूथों पर तथा 28 फरवरी व 01 मार्च को झूग्गीयों में व घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई गई। इस अभियान को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। पोलियो मुक्त अभियान के सक्रिय वॉलिंटियर एवं सामाजिक कार्यकर्ता सूर्य देव नखरौला ने हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ जुड़कर डॉ संदीप पीएचसी कासन के निर्देशानुसार एएनएम राजेश यादव, एएनएम सुशीला यादव, एमपीएचडब्ल्यू सुधीर, नखरौला पीएचसी से डॉ तरुण चौपड़ा, नवीन व रविंदर के साथ मिलकर पाम गार्डन ग्रुप हाउसिंग सोसायटी सैक्टर 83 गुरूग्राम, ग्राम नखरौला व आसपास की झुग्गियों में घर-घर जाकर पीएचसी कासन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में तीनों दिन 0 – 5 साल तक की उम्र वाले बच्चों को दो – दो बूंद पोलियो रोधी दवा पिलाने मे अपनी वॉलंटरी सेवा देकर हमेशा की तरह इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

 

सूर्य देव यादव
(समाज सेवी)
पुत्र श्री गुरुदेव लंबरदार
ग्राम नखरौला, तहसील मानेसर,
जिला गुड़गांव, हरियाणा
मोबाइल नंबर 9717506339

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here