प्रतापगढ़ के गढ़ी मानिकपुर थाना अंतर्गत महाशिवरात्रि के पर्व पर मां जानकी घाट शहाबाद में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा जी में स्नान कर मां ज्वाला देवी मंदिर पर शिव जी पूजन किया
वहीं पर मां जानकी घाट शाहाबाद में श्रद्धालु महेश कुमार निर्मल पुत्र स्व संतलाल निर्मल कंधई थाना नवाबगंज के रहने वाले एक श्रद्धालु की मोटरसाइकिल गंगा स्नान कर कर वापस आने तक में प्रशासन की मौजूदगी होने पर भी up 72 AQ 9573 बाइक चोर ने उड़ा दिया जानकारी मिलने पर प्रशासन के उपस्थित सिपाही वहां पर उस गाड़ी की तलाश करने लगे किंतु बाइक चोर बाइक लेकर फरार हो चुका था जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी मानिकपुर को दी गई
अब देखना यह है की कुंडा विधानसभा क्षेत्र के अंदर कई महीनों से लगातार गाड़ियां चोरी हो रही हैं लोग अपनी शिकायतें थाना में जाकर दर्ज कराते हैं किंतु अभी तक कोई भी बाइक चोर कहीं भी पकड़ा नहीं गया
अब यह देखना है कि थाना प्रभारी और अधिकारी इस वारदात को भी संज्ञान में लेते हैं या बंद बस्ते में डाल देते हैं
राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट