भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए राजधानी लखनऊ में मातृछाया (अ कल्चरल प्लेटफॉर्म फ़ॉर ऑल) शो का भव्य आयोजन शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट द्वारा कराया गया
शो में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट की मातृछाया इनिशिएटिव की ब्रांड अम्बेसडर उन्नति श्री की प्रथम प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एवं राजस्थान की टॉप फैशन डिज़ाइनर शमा परवीन की डिज़ाइन की हुई ड्रेसेस के साथ तवलीन कौर, पूजा सहानी, शगुन सोनी, विनीता जैसवाल, भावना सोनी, नेहा गुप्ता, नीलिमा, और श्रेया श्रीवास्तव ने भारतीय परिधानों में रैंप पर अपनी खूबसूरती से चार चाँद लगा दिए शो में पूनम सोनी जी की बतौर मेकअप आर्टिस्ट महत्त्वपूर्ण भूमिका रही/ कृतिका कौशिक ने सिंगिंग की प्रस्तुति देते हुए अपने सुरो से सभी को मोहित कर लिया वही अविषि श्रीवास्तव वियांश, कृष्णा, यथार्थ, एवं उन्नयन निलिन्द ने किड्स मॉडलिंग करते हुए जलवा बिखेरा सभी प्रस्तुतियों के बीच जब शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की प्रस्तुतिपरक इनिशिएटिव की ब्रांड एम्बेसडर जया सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी तो सभी ने जोरदार तालियों के साथ उनकी प्रस्तुति का स्वागत किया / शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट की टीम ने मोमेंटो मेडल्स और सर्टिफिकेशन करके सभी मॉडल्स और परफॉर्मर्स का उत्साह बढ़ाया
स्तुति और इशनवी चौधरी ने डांस की प्रस्तुति दी और विवेक ने मिमिक्री की प्रस्तुतियां दी इस खास मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर आशीष चतुर्वेदी ( शेर ए अवध)एवं देवराज कास्टिंग के हेड राहुल देवराज बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे शो की खास बात ये रही शो के माध्यम से शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए प्रतिभाओ को निखारने का अनूठा कार्य किया और इंस्टिट्यूट की टीम बताती है कि वे आगे भी बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा प्लेटफार्म देते रहेंगे