आर्यकुल कॉलेज ओफ़ फ़ार्मसी एंड रीसर्च रायबरेली
आर्यकुल कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी एंड रिसर्च रायबरेली में आज ( २८.०२.२०२२) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन, बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई । जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं ( वाद विवाद , पोस्टर प्रेजेंटेशन तथा मॉडल प्रेजेंटेशन ) का आयोजन किया गया , जिसमे फार्मेसी विभाग के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ( प्रो श्री ऐन के अग्रवाल ) तथा विभागाध्यक्ष ( श्री बालकृष्ण सिंह) , श्री प्रदीप कुमार, श्री अरुण कुमार , श्री चंद्र प्रकाश दुबे , सुश्री आराधना चौधरी तथा सुश्री अनुपम वर्मा आदि ने अपने अपने विचारो को प्रकट किया जिसका मुख्य केंद्र विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी रहा । आज के दिन डॉक्टर सी वी रमन जी के आविष्कार ( रमन प्रभाव) के महत्व को समझा और याद किया गया ।