प्रतापगढ़ में शांति रूप से संपन्न हो रहा है मतदान
विधानसभा बाबागंज245 में सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है चुनाव चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई व्यवस्था काफी चौकोनी नजर आ रही है पुलिस वा जनता का सहयोग काफी मिल रहा है जिसमें किसी प्रकार की धांधली बाजी वह किसी प्रकार की मारपीट नहीं देखने को मिल रही है पोलिंग बूथों पर प्रशासन अपनी नजर बनाए रखे हैं मतदाता बिना किसी दबाव के सुचारू रूप से अपना मताधिकार कर रहे हैं जोकि काफी शांति का माहौल है पीठासीन अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो मतदान का प्रतिशत मतदान खत्म होने के बाद बताने के लिए कहा कहीं-कहीं भूतों पर मतदाता ही नजर नहीं आए प्रतापगढ़ का चुनाव काफी शांति पूर्व रहा है
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया रिपोर्ट