प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता अंतर्गत देल्हूपुर निवासी एसटीएफ प्रयागराज में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह की 23 वर्षीय बेटी निशी सिंह यूक्रेन के इवानों फ्रांकिवस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट हॉस्टल ट्राली बसना स्ट्रीट 10 में रहकर एमबीबीएस मेडिसिन फर्स्ट कोर्स की पढ़ाई कर रही है। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने से मची अफरा-तफरी से उत्पन्न भयावह स्थिति से निशी सिंह के परिजन बहुत ही चिंतित हैं। क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों और परिजनों ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में पढ़ रही निशी सिंह सहित सभी छात्र-छात्राओं और लोगों की सकुशल वापसी की अपील की है। परिजन निशी सिंह के मोबाइल नंबर +38636970192 पर बराबर संपर्क बनाए हुए हैं। एसटीएफ के उप निरीक्षक अनिल सिंह ने न्यूज़ मूवमेंट को उक्त जानकारी देते हुए भावुक होकर शासन से बेटी की सकुशल वापसी की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र के दो अन्य बच्चे भी पढ़ाई करने गए यूक्रेन में फंसे हुए हैं। जिनकी सकुशल वापसी को लेकर परिजन चिंतित हैं।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट