भोले शंकर के श्रद्धालुओं का उमड़ रहा है जनसैलाब

0
39

बम बम भोले के लग रहे हैं जैकारे

उन्नाव,हसनगंज क्षेत्र के ग्राम मुंशीगंज से बम बम भोले के जयकारों के साथ बम भोले का निकल रहा है जनसैलाब आपको बताते चलें भोले के श्रद्धालु गंगा नदी परियर से जल भरकर लोधेश्वर भोले शिवशंकर जी की लाट पर जल चढ़ाने के लिए दूरदराज से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले के शंकर भोले के श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर लोधेश्वर के लिए रवाना हो रहे हैं कई दिनों से शंकर जी के श्रद्धालु परियर गंगा नदी से जल लेकर पैदल बम बम भोले की जयकारा लगाते हुए चल रहे हैं श्रद्धालुओं का कहना है कि हम अपनी जो भी मनोकामना होती उस मनोकामना को लेकर हम बड़ी श्रद्धा के साथ पैदल चलकर भगवान शिव शंकर भोलेनाथ के ऊपर गंगा का पवित्र जल चढ़ाते है और अपनी मनोकामना को पूरी करवाते हैं श्रद्धालुओं का कहना है शिव शंकर भोलेनाथ बहुत ही दयालु है वह हमारी मनोकामना को पूरा करते हैं। यह श्रद्धालु पवित्र परियर स्थान से कांवर लेकर पैदल चलकर पावा खोखा पुर चकलवंशी मिर्जापुर रसूलाबाद मुंशीगंज सकतपुर गजबफरनगर हसनगंज होते हुए लखनऊ चलकर लखनऊ से आगे बाराबंकी होते हुए लोधेश्वर को जाते हैं और कहा जाता है यह मार्ग चकलवंशी से होते हुए मुंशीगंज हसनगंज और लखनऊ मार्ग पर भगवान राम और लक्ष्मण लोधेश्वर से पैदल चलकर सुप्रसिद्ध परियर स्थान के लिए प्रस्थान किया था और यहां के श्रद्धालुओं और यहां के निवासियों का कहना है यह मार्ग परियर मुंशीगंज लखनऊ जाने वाला मार्ग पर भगवान राम के चरण स्पर्श हुए थे इसलिए यह मार्ग बहुत ही भाग्यशाली मार्ग है और इस मार्ग पर जितने भी गांव पड़ते हैं वह भी बहुत ही बड़े भाग्यशाली हैं अधिकांश देखने को यह मिला है उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले से चलकर भोले शंकर के श्रद्धालु इसी मार्ग से होते हुए लखनऊ जाकर लोधेश्वर के लिए शिव शंकर भोलेनाथ के मंदिर के लिए जाते हैं और उन पर पवित्र गंगाजल चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here