जिले में एक और जहां विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं की जनसभाएं हो रही हैं। तो वहीं विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में प्रतापगढ़ में मतदाताओं को रिझाने के लिए अजब गजब चुनाव प्रचार के तरीके अपनाए जा रहे हैं। पार्टी और प्रत्याशी की जीत हेतु समर्थक कार्यकर्ता जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के समर्थक और प्रचारक एशिया महाद्वीप के सबसे लंबे व्यक्ति प्रतापगढ़ के मंगरौरा निवासी धर्मेंद्र सिंह पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जगह जगह जा रहे हैं जो कि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
इसी प्रकार जनसत्ता दल पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता ने अपने शरीर को पेन्ट करवा कर उस पर पार्टी और पार्टी का चुनाव निशान अंकित करवाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और मतदाताओं को रिझा रहे हैं। ऐसे अजब गजब चुनाव प्रचार से चुनाव रोचक बन गया है।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट