(उन्नाव लखनऊ ) राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला व उनकी टीम द्वारा आज 23 फरवरी मतदान लखनऊ उन्नाव रायबरेली हरदोई अन्य जिलों में उनकी टीम द्वारा काफी अहम भूमिका निभा रहे जैसे बूढ़े ना चल पाने वाले व्यक्ति व अन्य लोगों को अपनी बाइक से उनको लेकर पोलिंग सेंटर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और उन्हें जागरूक करते की बीजेपी के प्रति वोट करें इस बार सरकार बना कर उसे प्रचंड जीत कराएं और इस बार सरकार आप लोगों के प्रति कार्य करेगी जैसे गाय को गौशाला युवा को रोजगार अन्य समस्याओं का समाधान करेगी सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि आपकी जल्द से जल्द आर्मी की भर्ती भी होगी तभी हमने भी इस अपनी मुहिम को छोड़कर मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं और प्रचंड जीत कराने के लिए संकल्प लिया है अंकित शुक्ला ने बताया कि अब हम सभी आर्मी तैयारी करने वाले युवा एनसीसी के छात्र संकल्प लेते हैं कि बीजेपी की सरकार बनाएंगे और हमारी भर्ती भी जल्द से जल्द कराने के लिए उन्होंने वादा किया है और कराएंगे भी इसी क्रम में हम लोग आज 23 तारीख के चुनाव में हम सब सभी जिलों से बीजेपी की ऐसी बहुमत से मत कराने का संकल्प लेते हैं विधानसभा 165 सदर प्रत्याशी पंकज गुप्ता 167 पुरवा प्रत्याशी अनिल सिंह 164 मोहान प्रत्याशी बृजेश रावत 163 सफीपुर प्रत्याशी बंबा लाल दिवाकर 166 भगवंत नगर प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला 168 बांगरमऊ प्रत्याशी श्रीकांत कटियार 170 सरोजिनी नगर प्रत्याशी राजेश्वर सिंह 182 कैंट प्रत्याशी बृजेश पाठक जी अन्य जिलों विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की लिस्ट बनाकर मीटिंग कर कर अपने संस्था के छात्रों उनके माता-पिता भाइयों बहनों को कहा है कि बीजेपी को वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं उसके बाद वह लोग हमारी भर्ती निकालेंगे उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है मुख्य रूप से मनोज शुक्ला ने बताया कि मैं भी इस क्षेत्र और जिले के लोगों को अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मत से बीजेपी को विजय प्राप्त के लिए मतदान करे सैकड़ों लोगों को जागरूक किया और अपनी गाड़ी भेज कर पोलिंग सेंटर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं मनोज शुक्ला गुड्डी आरती रेखा पप्पू बेबी अजय अलका अंशु मिश्रा शीला सजीवन सुभाष जतिन श्रीवास्तव कन्हैया श्रीकांत शिव देवी अनीश कुमार शिवम सैकड़ों लोगों द्वारा मतदान किया गया