कालाकांकर प्रतापगढ़
ग्राम सभा रानीमऊ लालाबाजार की रहने वाली श्रीमती विनीता पटेल पत्नी शिव शंकर पटेल की तकरीबन सुबह 5:00 बजे शौच को जाते समय पंपिंग सेट में फैली हुई केबल से करंट की फैलाव के कारण महिला का पैर केवल पर पढ़ने से मृत्यु हो गई ग्रामीणों ने जब महिला को तड़पते हुए देखा तो तत्काल कुंडा सी एस सी लेकर गए वहां पर जाने पर डॉक्टरों ने विनीता पटेल को मृत घोषित कर दिया प्रशासन मौके पर पहुंचकर मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट