स्मार्ट सिटी राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर की दुर्दशा, बहते सीवर, बिजबिजाती नालियां, कूडे के ढेर कर खोल रहे हैं जोन 8 नगर निगम अधिकारियों की पोल

0
89

संवाददाता राजेश कुमार बी ए न्यूज़ लखनऊ

लखनऊ – सरोजिनी नगर ज़ोन 8 के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के मेट्रो स्टेशन के नीचे हमेशा भरा रहता है सीवर लाइन का पानी, दूर से ही तालाब की तरहा नजर आता है ।
अति विशिष्ट तथा एयरपोर्ट से नजदीक होने के कारण यहां से वीवीआईपी लोगों गुजरते रहते है ।
जब भी कौई राजनेता इधर से निकलता है तो सड़कों के किनारे लगे कूड़े के ढेर नाली से बहार बहता हुआ पानी सड़कों पर बहता सीवर का गंदा पानी, जैसे तालाब, सब ठीक होने लगता है ।
इससे पहले नगर निगम के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोते हुए दिखाई देते हैं नगर निगम के अधिकारी तब जागते हैं जब कोई राजनेता सायरन बजाने के लिए उस शहर की सड़कों गलियों में भ्रमण करने के लिए आता है तब नगर निगम प्रशासन के अधिकारी कुम्भकरण की नींद से जागते हैं, आनन फानन में अधिकारी ऐसे बरसते हैं जैसे मानो सरकारी सफाईकर्मी उनके गुलाम हो ऐसा ही एक वाक्या लखनऊ के जोन 8 ट्रांसपोर्ट नगर मैट्रो स्टेशन सरोजिनी नगर मैं देखने को मिला यहां हमेशा सड़क के किनारे सीवर लाइन बाहर सड़क पर बहता हुआ तालाब की तरह बना रहता है राहगीरों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है राजनेता को रैली में निकलना था तो नगर निगम जोन 8 के सफाई कर्मी नालों को सुचारू रूप से साफ करते हुए दिखाई पड़े इससे पहले इन्हें जनता की कोई भी परेशानियां नहीं दिखाई दी है जबकि कानपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर वीआईपी रोड के मुकाबले में आता है हर राजनेता एयरपोर्ट से सीधे इसी रोड से निकलता हैं राजनेता की नजरों में ये अधिकारी अपने आप को साफ सुथरा दिखाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here