जनपद के समस्त बूथों पर लगाए जाएंगे 3 पेड़

0
22

*कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ज़िला वन अधिकारी को उपलब्ध कराए गए *”मत-वृक्ष”**

कल तक सभी बूथों पर पहुचाने के दिये निर्देश

21 फरवरी 2022 लखनऊ।

  जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा आज अपरान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट में जिला वन अधिकारी को मतदान के दिन रोपित किये जाने वाले *"मत-वृक्ष"* उपलब्ध कराए गए। 

    जिसके दृष्टिगत आज ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट से *"मत-वृक्ष"* को रवाना किया और जिला उद्यान अधिकारी को कल तक सभी *"मत-वृक्ष"* बूथों पर पहुचाने हेतु निर्देशित किया। 

      ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के सभी मतदाताओ से अपील की गई कि 23 तारीख को अब वह घड़ी आ गई है जिसका हम सभी इन्तिज़ार कर रहे थे। 23 फरवरी को प्रातः 7 बजे से साय 6 बजे तक लखनऊ में मतदान का समय है। सभी मतदाता रिकार्ड वोटिंग करना सुनिश्चित कराए। उन्होंने बताया कि इस बार हमें रिकार्ड बनाना है। *"लखनऊ ने ठाना है, वोटिंग रिकार्ड बनाना है"*। साथ ही साथ लोगो को प्रेरित करने के लिए जिस तरह से लोकतांत्र को मजबूत करने के लिए हर वोट महत्वपूर्ण है, उसी तरह से पर्यावरण को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए हर एक पेड़ ज़रूरी है। इन दोनों चीज़ों को हमने जोड़ा है। 

     उन्होंने बताया कि आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान  में प्रत्येक बूथ पर 3 पेड़ लगाए जाएंगे, जिसका नाम *"मत-वृक्ष"* होगा।  उन्होंने बताया कि हर बूथ पर पहला *"मत-वृक्ष"* बूथ की प्रथम महिला मतदाता, दूसरा *"मत-वृक्ष"* बूथ के प्रथम पुरुष मतदाता और तीसरा *"मत-वृक्ष"* पोलिंग पार्टी द्वारा रोपित किया जाएगा और यह *"मत-वृक्ष"* हमारा मतदान हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा इसी तरह से यह पेड़ हमारे पर्यावरण को मज़बूत करेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here