बिजनौर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था बिजनौर की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला आयुक्त स्काउट ओमपाल सिंह के अध्यक्ष एवं जिला सचिव कैलाश चंद के संचालन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्काउट गाइड रोवर रेंजर कब बुलबुल की गतिविधियों को नियमित एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कार्यक्रम बनाया गया। भारत स्काउट गाइड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं जनपद के सभी अभिलेखों के समयवद्ध किया गया। जनपद की जिन संस्थाओं में प्रथम द्वितीय सोपान के कार्यक्रम नहीं आयोजित किए गए वे संस्थान बोर्ड परीक्षा से पहले अपने कार्यक्रम जिला संस्थान से प्राप्त कर आयोजित करें। जनपद की प्रत्येक संस्था में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्काउट एवं गाइड सेवा भाव से कार्य करेगें। बैठक में जिला आयुक्त गाइड डॉ निर्मल शर्मा सीनियर लीडर ट्रेनर सत्यपाल सिंह मलिक जिला कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा डीओसी चंद्रहास सिंह आदि उपस्थित रहे।