किरतपुर,
बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन पर आज दिनांक 20 फरवरी 2022 को स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार को 327 वे साप्ताहिक धरने पर शारीरिक रूप से धरना ना देकर स्टॉपेज मांग पत्र देकर अपनी मांग को लगातार जारी रखा एवं जब तक जनहित में स्टॉपेज नहीं मिल जाता सत्याग्रह संकल्प आंदोलन जारी रहेगा
संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट ने कहा लगभग 7 वषॉ से हमारा धरना लगातार जारी है जनहित की मांग मे हम न थके न रूके और न रूकेंगे
तलहा मकरानी एडवोकेट ने कहा अगले माह मॉच मे नई रणनीति के साथ सत्याग्रह संकल्प आंदोलन नई रणनीति के साथ जिससे जनहित मे सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज शीघ् हो जाए पर बडे स्तर पर आनदेलन की रणनीति बनाकर उस पर काम किया जायेगा
मांग पत्र देने वालों में तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी, वसीम राजा, मोहम्मद जाहिद, आमिर खान, सीमाब अली, जब्बार अंसारी आदि रहे|