शहीद संतोष यादव गांव कुसुमभी में एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला द्वारा सभा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित

0
31

उन्नाव नायक सहित संतोष यादव देश की रक्षा करते हुए प्राण निछावर किए उनकी सरहद को कभी भुलाया नहीं जा सकता एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला द्वारा सभा लगाकर शहीद संतोष यादव की श्रद्धांजलि सभा पर उनके मूर्ति स्थल पर अंकित शुक्ला ने विचार व्यक्त किए अंकित शुक्ला ने कहा कि हर वक्त जीवन में देश व समाज के लिए कुछ करें यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी अतिरिक्त हमारे देश के सपूतों को सलाम है क्योंकि फौज का सिपाही और फौज का अधिकारी वही बनता है जिसमें देश मैं मर मिटने का जज्बा होता है क्योंकि हर व्यक्ति फौज में जाना नहीं पसंद करता है देश रक्षा नहीं करना चाहता है फौज में जाने वाला बच्चा अपने वर्दी पर गुरुर करता है पैसों पर नहीं देश के सिपाही किसान के ही बच्चे जाते हैं सड़क पर दौड़ते हैं ग्राउंड पर दौड़ते हैं तो पैसा पड़ता है पूर्व फौजी अनिरुद्ध शुक्ला के स्थल पर सभा लगाकर संतोष यादव को श्रद्धांजलि लोगों ने आकर उन्हें श्रद्धांजलि दी शहीद को श्रद्धांजलि के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड आफ आनर दिया समाजसेवी मनोज शुक्ला द्वारा शहीद संतोष यादव माल्यार्पण किया शहीद के पिता से फोन पर बात करके उनसे भरोसा जताते हुए कहा कि हम सब भी आपके बच्चे जैसे ही हैं आपको किसी प्रकार की हमारी जरूरत पड़ती है तो आप हमें हर समय आपके साथ रहने का संकल्प देता हूं हर एक शहीद फौजी के पिता फौजी के परिवार मेरा संबंध बच्चे की तरह ही रहेगा और हम उनकी हर एक समस्या को बच्चे की तरह समाधान करने का कार्य कर रहा हूं और करता रहूंगा समाजसेवी मनोज शुक्ला द्वारा बताया गया कि तरह पर खड़े जवान आज उनकी वजह से हम लोग सुरक्षित सोते हैं और रहते हैं वह हमारी हिफाजत करते हुए हमारी रक्षा कर रहे हैं हम उनको कभी भुला नहीं सकते और हर एक सैनिक को मेरा और मेरे देश के लोगों द्वारा सम्मान मिलता रहेगा शहीद सैनिक मेरे लिए अमर रहे इस मौजूद अश्वनी शुक्ला अंकुश शुक्ला जतिन श्रीवास्तव मोहित शुक्ला अनीश गौतम शिवम विमल श्रद्धांजलि देकर याद किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here