चेयरमैन अब्दुल मन्नान की करोड़ो की सम्पत्ति कुर्क

0
157

किरतपुर से मोहम्मद परवेज खास रिपोर्ट कैमरामैन बंटी कुमार

चेयरमैन अब्दुल मन्नान की करोड़ो की सम्पत्ति कुर्क।

मन्नान ने इस कार्यवाई को द्वेष भावना से की गई कार्यवाई बताया।

किरतपुर।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व चेयरमैन अब्दुल मन्नान की हाईवे स्थित करोड़ो रूपये की सम्पत्ति ज़िला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार कुर्क कर ली गई। इस कार्यवाही से अब्दुल मन्नान समर्थको में खलबली मच गई। अब्दुल मन्नान ने इस कार्यवाही को राजनीतिक द्वेष बताया नगर में इस प्रकरण की जगह जगह चर्चा होती रही,शोशल मीडिया पर भी इस कार्यवाई की खूब चर्चा रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार नजीबाबाद गोपेश तिवारी, लेखपाल, नागेंद्र सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह के साथ थाना प्रभारी सर्वेंद्र कुमार शर्मा की मौजूदगी में रामा पैट्रोल पम्प के सामने भारत नगर स्थित अब्दुल मन्नान के शोरूम पर पहुंचे और वहां दुकानों व पीछे पड़ी हुई सम्पत्ति पर सरकारी ताले लगाते हुए नोटिस बोर्ड लगाया। इस कार्यवाही का जब अब्दुल मन्नान को पता चला तो वह अपने वकील, विधायक मनोज पारस व अनेक समर्थको के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि सम्पत्ति कुर्क करने की कोई सूचना उन्हें नही दी गई जबकि आज 18 फरवरी 2022 को इस मामले की सुनवाई ज़िला मजिस्ट्रेट बिजनौर की अदलात में होनी थी ज़िला अधिकारी आज छुट्टी पर है इसलिए सुनवाई नही हो सकी। जबकि पुलिस के तर्क के अनुसार उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की 14 (1) के अंतर्गत अब्दुल मन्नान पुत्र रिज़वान निवासी मौहल्ला राधगान कि सम्पत्ति हाइवे स्थित ग्राम तकर्रबपुर उर्फ इसराज खेड़ी कीमत करीब 63 लाख 41 हज़ार तथा दूसरी सम्पत्ति भारत नगर कलोनी कीमत लगभग 12 लाख 90 हज़ार रुपये है तथा तीसरी सम्पत्ति भारत नगर कलोनी में कॉम्प्लेक्स व दुकानें जिनकी कीमत 97 लाख 97 हज़ार 840 रुपये है, जबकि कुर्क शुदा तीनो सम्पत्तियों की क़ीमत 1 करोड़ 74 लाख 88 हज़ार 840 रुपये है को सील कर दिया गया है। सम्पत्ति कुर्क के समय मन्नान समर्थकों की भीड़ मौके पर लग गई नगर में इस प्रकरण को लेकर मन्नान विरोधियों के चहरे खिले नज़र आए जबकि समर्थको का कहना था कि हमे न्यायालय पर पूरा भरोसा है और सच्चाई की जीत होगी। अब्दुल मन्नान के आवास पर उनके समर्थको की भीड़ लग गई।

============================

राजनीतिक दबाव व मेरा मनोबल तोड़ने के लिए सम्पत्ति कुर्क की गई :अब्दुल मन्नान

बॉक्स की खबर

किरतपुर। चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने कुर्क शुदा सम्पत्ति प्रकरण में अपने आवास पर बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 14 (1) की कार्यवाई के तहत मुझे नोटिस दिया गया परन्तु मेरा पक्ष रखने का मौका नही दिया गया। इस मामले में जिलाधिकारी ने 18 फरवरी 2022 तारीख लगा रखी थी जिस पर आज सुनवाई होनी थी मगर जिलाधिकारी के छुट्टी पर चले जाने के कारण अगली तारीख लगनी थी लेकिन ऐसा नही हुआ,और बिना।किसी सूचना के मेरी सम्पत्ति कुर्क कर ली गई। उन्होंने गौकशी के मामले बोलते हुए कहा कि हम गाय पालने वाले लोग है काटने वाले नही जबकि मेरे ऊपर गाये काटने वाले थे, का मुकदमा दर्ज किया गया है कटी हुई गए कही नही मिली, पुलिस प्रशासन ने घरेलू पालतू गाय जिसका दूध मेरे बच्चे पीते थे उसी गाय को बरामद कर मेरे ऊपर गौकशी का झूठा मुक़दमा लगा दिया गया उसी के तहत मुझ पर गैंगस्टर लगा दी गई और आज मेरी सम्पत्ति कुर्क कर ली गई,मुझ पर यह कार्यवाई राजनीतिक दबाव के कारण की गई है में समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हु विधानसभा का चुनाव मैने पूरी मज़बूती से लड़वाया मेरा मनोबल तोड़ने के लिए यह कार्यवाई की गई है जब उनसे पूछा गया की अगली कार्यवाई किया करेंगे तो उनका जवाब था कि इस ज़ुल्म के खिलाफ कोर्ट जाएंगे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव को अवगत कराएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here