राजधानी लखनऊ मे त्रिवेदी वस्त्र बैंक ने गरीबो को बाटे गर्म कपड़े लोगो के चेहरे खिले वा मुस्कान आई

0
26

संवाददाता राजेश कुमार बी ए न्यूज़ लखनऊ

समाज सेवा और मानवता के कार्य को आगे बढ़ाते हुए आज मानव धर्म मंदिर के संस्थापक, एसएसडी पब्लिक स्कूल त्रिवेदी वस्त्र बैंक अलीनगर सुनहरा कृष्णा नगर लखनऊ के प्रबंधक और त्रिवेणी वस्त्र बैंक के संचालक रामानंद सैनी ने आज प्रतिदिन की तरह अपनी धर्मपत्नी अधिवक्ता मंजू सैनी और बेटा प्रशांत सैनी,ईशांत सैनी के साथ मिलकर कानपुर रोड स्थित कृष्णा नगर लेबर मंडी में मजदूरों को वस्त्र वितरित किए। लगभग 80 मजदूरों को पैंट, शर्ट जैकेट, स्वेटर और शाल उन्होंने अपने हाथों से भेंट किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस भी गरीब और जरूरत मंद व्यक्ति को कपड़ों की आवश्यकता हो वह त्रिवेणी वस्त्र बैंक अली नगर सुनहरा कृष्णा नगर से कभी भी प्राप्त कर सकता है। य़ह बैंक सदैव खुली रहती है। कपड़े दान करने वाले भी कभी भी दान कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here