59 उम्मीदवारों ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड
अपराधिक मामलों के कांग्रेस के 53% और समाजवादी के 53% तथा बसपा के 44% और बीजेपी के 40 प्रतिशत उम्मीदवार दागी
सपा के लखनऊ मध्य से उम्मीदवार रविदास पर सबसे अधिक 22 मुकदमे दर्ज
दूसरे स्थान पर हरदोई के बालामऊ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार
तीसरे स्थान पर बहुजन समाज
पार्टी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा से प्रत्याशी जलीस खान जिन पर पांच मुकदमे दर्ज
9 उम्मीदवारों के खिलाफ रेप और हत्या जैसे मुकदमे भी शामिल
चौथे चरण में 59 में से 29 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील
संपत्ति के मामले में आम आदमी पार्टी लखनऊ पश्चिम से उम्मीदवार राजीव बख्शी सबसे ज्यादा अमीर 56 करोड़ की संपत्ति बताई गई
दूसरे स्थान पर सीतापुर के महोली विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता
तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी हरदोई विधानसभा सीट से शोभित पाठक जिनके पास 34 करोड़ की संपत्ति
शिक्षा के मामले में 201 प्रत्याशियों में 32% उम्मीदवार पांचवी से बारहवीं तक ही पास
60% उम्मीदवार स्नातक शिक्षा तक हासिल कर चुके हैं
30 उम्मीदवारों ने खुद को बताया सिर्फ साक्षर
चौथे चरण के चुनाव में 15% यानी कि 91 महिला प्रत्याशी भी मैदान में
उत्तर प्रदेश में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी लखनऊ उत्तर विधानसभा से समाजवादी की पूजा शुक्ला