शादाब अली की रिपोर्ट
162 बांगरमऊ से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी आलम खान एडवोकेट ने मातृशक्ति संग गली मोहल्लों में निकाली केतली यात्रा
162 बांगरमऊ विधानसभा में आज भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी आलम खान ने चुनाव चिन्ह केतली हाथ में लेकर मातृशक्ति के साथ यात्रा निकाल क्षेत्रवासियों से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव का साथ देते हुए एक स्वच्छ और इमानदार राजनीति करने वालों को मौका दे। श्री आलम खान ने कहा कि वैसे भी 21 सालों तक की जनता ने समाजवादी बसपा भाजपा और पार्टी की मतलब की राजनीति देखी है अब समय है कि काम की राजनीति को भी देखा जाए । मातृशक्ति केतली यात्रा में आलम खान के साथ कई महिलाएं शामिल हुई।