लखनऊ 170 सरोजनी नगर विधान सभा कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार रुद्र दमन सिंह उर्फ बब्लू ने भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे० बी ० सिंह व प्रदेश सचिव एस० के द्विवेदी , संयुक्त सचिव मो० शकील , अमित सिंह सदस्य सहित संस्था के तमाम पदाधिकारियो से सहयोग की आपेक्षा से की शिष्टाचार भेंट व खास मुलाकात ।