खबर कुंडा विधानसभा
नगर पंचायत गढ़ी मानिकपुर से
आज भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ,त्रिपुरा चुनाव प्रभारी वा
कौशांबी सांसद माननीय विनोद सोनकर जी ने कुंडा विधान सभा से भाजपा प्रत्यासी सिंधुजा मिश्रा सेनानी के साथ अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग किया ।
सांसद जी ने सभी मंडल अध्यक्ष , बूथ अध्यक्ष,सेक्टर संयोजकों से चुनाव की रणनीति पर चर्चा किया ।
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा की आप लोग निर्भीक हो कर भाजपा का प्रचार प्रसार करिए कोई आप से लड़ाई झगड़ा नहीं करेगा क्योंकि सब को पता है की प्रदेश में बोल्डोजर बाबा जी की डबल इंजन की सरकार फिर से बनने जा रही है और वहां से किसी गलत को बक्शा नही जायेगा ।
अपने सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को गिनाते हुए सिंदूजा मिश्रा सेनानी को जिताने की अपील किया ।
मीटिंग में प्रभारी संतोष त्रिपाठी ,
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश उर्फ राजन मिश्रा
मंडल अध्यक्ष राकेश मोदनवाल ,
सिवेंद्र शुक्ला जिला विस्तारक
,के साथ मनीष यादव
,रमेश मौर्य
विमल पांडेय
आकाश कसेरा
शिवमूरत मिश्रा
आशुतोष जयसवाल उर्फ डिंपू भइया
पंकज जयसवाल
बबलू सोनकर ,जितेंद्र मिश्रा ,सुशील पांडेय ,
होरी लाल सोनकर ,बच्चा जयसवाल आदि गणमान्य मौजूद रहे ।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट