पूर्व में सफीपुर क्षेत्र अधिकारी सिंघम डॉ बीनू सिंह की कार्रवाई से शराब माफिया व गैंगस्टर की संपत्ति 3 करोड़ 58 लाख 27 हजार कुर्क फिर मचा हड़कंप
शादाब अली की रिपोर्ट
शराब माफिया व गैंगस्टर की 3.73 करोड़ की संपत्ति कुर्कशराब माफिया व गैंगस्टर की 3.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क
उन्नाव:अपराधियों पर नकेल कसने को चल रहे अभियान में पुलिस ने सात मामलों सहित एक शराब माफिया व गैंगस्टर के आरोपित की तीन करोड़ से अधिक की आठ संपत्तियों को कुर्क किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थित बनी हुई है।
माखी थाना पुलिस द्वारा रविवार को फतेहपुर चौरासी कस्बा निवासी अनिल अवस्थी पुत्र रामनाथ के विरुद्ध सफीपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई थी। विवेचक एसओ माखी राजकुमार ने पाया था कि गैंगस्टर एक शराब माफिया भी है और उसके विरुद्ध एक मुकदमा भी दर्ज है। इस दौरान पुलिस ने उसके पास 3.73 करोड़ की बेनामी संपत्ति पाई गई। जांच के बाद डीएम द्वारा बीती तीन फरवरी को उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। जिसके बाद बीती 10 फरवरी को पुलिस ने शहर के आवास विकास कालोनी स्थित एक मकान व एक कार जिसकी कीमत 15.60 लाख को कुर्क किया गया। इसके बाद 13 फरवरी को फतेहपुर चौरासी में एक प्लाट, दुकानें, शास्त्री नगर में दो दुकानें, कालिमिट्टी चौराहा पर दो दुकानें, गांव उत्मानपुर गोंदरी स्थित एक महाविद्यालय, भड़सर नौशहरा में एक खेत, काजीपुर बंगर में एक खेत, सुभाष नगर पश्चिम में प्लाट व बांगरमऊ नगर में एक मकान समेत तीन करोड़ 58 लाख 27 हजार 260 रुपये कीमत की आठ संपत्तियां कुर्क की गईं। पुलिस द्वारा अनिल अवस्थी के आपराधिक इतिहास का राजफाश करते हुए बताया गया कि उस पर फतेहपुर चौरासी सहित बांगरमऊ व सफीपुर में कुल सात मामले दर्ज हैं।