पोलिंग पार्टी ले जा रही बस ने मतदान कर्मी महिला को रौंदा,, जिला अस्पताल में दम तोड़ा

0
214


मीरगंज, बरेली। कस्बा के आरपी डिग्री कालेज से वूथ पर पहुंचाने हेतु जा रही बस ने महिला मतदान कर्मी को बुरी तरह से रौंद दिया जिससे उसके दोनों पैर टूटते हुए वह गंभीर घायल हो गयी। पुलिस घायल महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां से चिकिसकों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जिससे पूरे प्रशासन में मायूसी छा गयी।
जनपद के विकास खण्ड आलमपुर जाफरा बाद के गांव वेहटा लालच कुसारी की रहने वाली वैजन्ती माला उम्र 35 स्व0 प्रेम सिंह आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत थी। उसकी 119 मीरगंज विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पार्टी संख्या 994 के साथ पी टू के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुरई दलपतपुर के वूथ संख्या 228 के लिए उषा रानी की जगह रिजर्व में रहते हुए डयूटी प्रशासन के द्वारा लगाई गयी थी। और वह अपने वूथ के पीठासीन अधिकारी सच्चिदानन्द आदि के साथ बस क्रमांक 17 से शाम के करीव 05 करीव रवाना होने वाली थीं और आरपी कालेज के दूसरे गेट के रास्ते से वह पैदल वाहर निकल रहीं थीं कि उसी बस ने तेजी से जाते हुए कालेज परिसर में ही बुरी तरह से रौंद दिया जिससे उनके दोनों पैर बुरी तरह से टूट गये और गंभीर घायल हो गये।हांलाकि वहां पर खड़े कर्मी बस चालक से रोकने को कहते रहे लेकिन वह नहीं रूका पहले महिला के पैरों पर से अगला पहिया उतरा और फिर दूसरा पहिया भी उतर गये। तत्काल थाना के प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने मानवीयता का परिचय देते हुए अपनी पुलिस जीप से महिला को सीएचसी पहुंचाया तो वहां पर उसे भर्ती करने से इंकार करते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां पहुंचते ही जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने हालत देख उसे मृत घोषित कर दिया। महिला एक तो पहले से विधवा थी और दूसरे उसने अपने पीछे चार मासूम बच्चों को छोड़ा है। इस घटना से पुलिस और प्रशासन हेरत में है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली पोलिंग पाटी्र्र लेकर जा रही बस को कब्जे में ले लिया है। और पोलिंग पार्टी को दूसरी बस से रबाना कर दिया। फिलहाल महिला का शव मोर्चरी में रख दिया गया। जहां उसका पीएम कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here