बाराबंकी। 27 दिसंबर को त्रिवेदीगंज चौराहे पर एक लाइन में स्थित जलालपुर के रण बहादुर सिंह की दुकान में ताला तोड़कर हुई चोरी अज्ञात चोरों ने 15 लीटर तेल व 500 नगदी उठा ले गए इन्हीं के दुकान के बीच की दीवार तोड़कर देवेंद्र कुमार सिंह की गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान में भरा हुआ सिलेंडर तथा आधा दर्जन गैस चूल्हा एवं बगल में स्थित रौनी के राजेश वर्मा की दुकान से 30 किलो मेंथा आयल व नगदी उठा ले गए जब दुकानदार सुबह पहुंचा तो उसे इस घटना की जानकारी हुई तब राजेश वर्मा ने लोनी कटरा थाने पहुंचकर अपनी दुकान में हुई चोरी का एप्लीकेशन दिया थाने से हल्का दरोगा लक्ष्मीकांत सोनकर ने मौके पर पहुंचकर जांच की और उचित कार्रवाई करने को कहा लेकिन 27 दिसंबर से लेकर आज तक इन चोरियों का कोई भी खुलासा लोनी कटरा एसएचओ के द्वारा नहीं किया गया किया जा सका है