*सेक्टर 2 आवास विकास वृंदावन कॉलोनी में गाना सुनने के चक्कर में कार छोटी नहर नहर में गिरी
संवाददाता राजेश कुमार बी ए न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ – थाना पीजीआई क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 2 वृंदावन कॉलोनी के पास छोटी नहर में हादसा, ऑल्टो एल एक्स आई कार यूपी 32 बी.डी 3538 नहर में गिर गई।
वहीं, हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगो की भीड़ लग गई। लोगों ने बताया कि गाड़ी में गेर पहले से लगे होने के कारण यह हादसा हुआ, चालक ने गाना सुनने के लिए जैसे ही गाड़ी में चाबी लगाकर गाड़ी ऑन की गाड़ी में गेर पहले से लगे होने के कारण गाड़ी सीधे लोहे की रेलिंग तोड़कर छोटी नहर में जा गिरी ।
डूबती हुए गाड़ी में बैठे चालक ने आनन-फानन में ड्राइवर की ओर से लगा हुआ गेट खोला और लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ ।
मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस के वृंदावन सेक्टर 10 चौकी इंचार्ज इरशाद खान ने जेसीबी बुलाकर नहर से आल्टो एल एक्स आई यूपी 32 बीडी 3538 गाड़ी को बाहर निकाला