सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के कंधई थाना अंतर्गत तेरहमील के पास स्थित भैसौनी गांव के समीप पट्टी प्रतापगढ़ रोड पर बीती रात 9:15 बजे एक कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, टक्कर में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।
सड़क दुर्घटना में मृतक श्रवण कुमार शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा, यूसुफ पुत्र इसराइल व दीपक ईशनपुर प्रतापगढ़ निवासी बताए गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सड़क हादसे में युवकों की दुखद मौत की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट