बसपा प्रत्यासी रुचि वीरा के साथ उनकी बेटी भी चनाव मैदान में माँग रही जनता से वोट

0
34

बिजनौर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट

बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा की बेटी स्वाति वीरा भी अपनी माँ के साथ चुनाव मैदान में उतरी हुवी है वे लगातार अपनी माँ रुचि वीरा को जीत दिलाने के लिए बिजनौर सदर विधानसभा की सीट के अनेको गावो सहित कस्बा मंडावर का तूफानी दौरा किया जहां पर जगह-जगह उनका माल फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया, स्वाति वीरा ने सभी से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि आने वाली 14 फरवरी को हाथी को ही अपना वोट देकर बिजनौर के विकास और तरक्की के लिए भाईचारे के लिए रुचि वीरा को ही वोट करें, उधर बिजनौर शहर मोहल्ला बुखारा सुनहरी मस्जिद पर रुचि वीरा का जनता ने जोरदार स्वागत किया। मोहल्ला बुखारा में रुचि वीरा के विचारों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुँच गए। बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने जनता से कहा मैं पहले भी विधायक रही आप लोगों ने मुझे विधायक चुना था और जनपद बिजनौर में मेरे विधायक रहते विकास कार्य हुए हैं और मैंने हर धर्म के लोगों का साथ दिया है, उन्होंने कहा आने वाले वाली 14 फरवरी को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर एक बार मुझे विधायक बना दें और मैंने क्षेत्र के विकास के लिए जैसे पहले कार्य किए हैं उससे भी ज्यादा विकास करूंगी। इस बार बिजनौर का हर व्यक्ति जान चुका है के बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा के साथ एक बहुत बड़ा जनसैलाब है जो रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here