बरेली : भाजपा नाम की दीमक को देश से खत्म करें: सुप्रिया ऐरन

0
276

*विकास के नाम पर भाजपा ने केवल सपने दिखाएं।

*सपा सरकार जमीनी स्तर पर करायेगी विकास के काम

ब्यूरो – नागेश गुप्ता

बरेली। जैसे-जैसे मतदान की तारीख निकट आती जा रही है। वैसे-वैसे समाजवादी पार्टी की कैंट विधानसभा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन के पक्ष में तेजी से हवा चलने लगी है। कैंट विधानसभा का हर मतदाता इस बार समाजवादी पार्टी को जीत दिलवाने के पक्ष में नजर आ रहा है। अखिलेश यादव का घोषणा पत्र मतदाताओं में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी की प्रत्याशी और पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन चुनावी प्रचार में सबसे आगे हैं। रोजाना 15 किलोमीटर पैदल चलकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रही है। इस दौरान उन्हें लोगों से लगातार जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बुधवार को कि अपने जनसंपर्क में सुप्रिया ऐरन ने मोहल्ला गंगापुर चौराहा माधोवाडी बाल्मीकि पार्क बाल्मीकि चौक पुलिस लाइन विष्णु इंटर कॉलेज रेन बसेरा बस्ती दशमेश नगर कॉलोनी रामायण मंदिर धोबियों वाली गली क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क किया, और इस दौरान खेती लोगों ने सुप्रिया ऐरन का जोरदार तरीके से स्वागत किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को श्रीमती ऐरन ने संबोधित करते हुए कहा इस सरकार ने जनता को विकास व रोजगार के नाम पर धोखा दिया है। उन्होंने कहा यह सरकार निजी करण कर रही है और सरकारी संपत्तियों को अदानी अंबानी जैसे धनकुबेर ओ को बेच रही है। आने वाले समय में देश में सरकारी नौकरियां खत्म हो जाएगी और हम अपनी युवा पीढ़ी की सौगात में बेरोजगारी या फिर संविदा सेम मिलने वाली नौकरी देकर जाएंगे इसलिए यह जरूरी है कि इस भाजपा नाम की दीमक को देश से खत्म किया जाए।
उन्होंने कहा अभी तो देश की एयरलाइंस ही बिकी है, और वह दिन दूर नहीं जिस दिन हमारे देश की सीमाएं भी यह लोग अपने थोड़े से लाभ के लिए दुश्मन के हवाले कर देंगे।
सपा प्रत्याशी श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने जनता को विश्वास दिलाया हमारी सरकार जनता के लोक कल्याणकारी योजनाओं के जरिए विकास करेगी। जनसंपर्क में सपा नेता दिनेश यादव गुरुप्रसाद काले अनुज गंगवार अरुण गौतम लक्ष्मण राणा शशि चंद ओंकार सिंह अजय गोस्वामी राजकुमार समदर्शी समेत तमाम लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here