- किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट कांग्रेस प्रत्याशी हेनरीता को जिताने का किया आह्वान*
किरतपुर,परिवर्तन संसार का नियम है और अबकी बार उत्तरप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम मौहल्ला मीठा शहीद के मैदान पर कांग्रेस प्रत्याशी हेनरीता राजीव सिंह के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे,उन्होंने अपने सम्बोधन में भाजपा बसपा व सपा की आलोचना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने की ज़िम्मेदारी इन तीनो पार्टियों पर है कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से हटे हुए 32 वर्ष बीत चुके है इस दौरान जितने भी मुख्यमंत्री आए लगभग सभी ने प्रदेश को खोखला करने का काम किया है उन्होंने जनता का आह्वान किया कि अगर मुल्क की गद्दी से भाजपा को हटाना है तो कांग्रेस को ही सत्ता में लाना होगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर बात का जवाब केवल प्रियंका गांधी व राहुल गांधी ही दे सकते है,उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ से ही होकर दिल्ली का रास्ता गुज़रता है इसलिए हमें पहले लखनऊ को फतह करना है उन्होंने अपने भाषण में कई बार भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि वे इबादत भी सियासत की तरह करते है और हम सियासत को इबादत की तरह करते है,अपने सम्बोधन में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने देशभक्त अशफ़ाक उल्ला खा ,सरदार भगत सिंह,सुभाष चन्द्र बोस,चंद्रशेखर आज़ाद वगैरह को नमन करते हुए कहा कि आज़ाद भारत की दुर्दशा देखकर इन शहीदों की आत्मा भी रोती होगी अंत मे उन्होंने प्रत्याशी हेनरीता को जिताने की लोगो से अपील की सभा की अध्यक्षता मौ सप्पी ने व संचालन वरिष्ठ युवक कांग्रेस नेता व पश्चिम उत्तरप्रदेश के मीडिया प्रभारी मुदस्सिर ज़मा खान ने किया सभा को कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष शेरबाज पठान,महाराष्ट्र से आई विधायक परिणीते शिंदे,मुफ़्ती मौनिस मियां, नगराध्यक्ष साजिद अली खान,पीसीसी सदस्य मुबशशिर ज़मा खान,सुबोध पराशर,युंका जिलाध्यक्ष फहीम एडवोकेट,कांग्रेश ब्लॉक अध्यक्ष खुर्शीद जसवंत कुमार सब्बू भाई सराय शायर शनावर किरतपुरी, डॉ एम जुनैद आदि ने सम्बोधित किया।