सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
——————————————
ब्यूरो – नागेश गुप्ता
बरेली, 8 फ़रवरी। ज़िलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत ‘स्वीप’ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2022 को निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपनी इच्छानुसार मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान कर्तव्य है और इसका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें, किसी प्रकार की समस्या होने पर चुनाव हेल्पलाइन पर सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में सभी के सहयोग की ज़रूरत है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता महिला स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं चौकी चौराहे तक इसकी अगुवाई भी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग एवं डीपीओ श्रीमती नीता अहिरवार भी उनके साथ रहे। रैली संजय कम्युनिटी हॉल से चौकी चौराहा होते हुए विकास भवन, शामत गंज होते हुए स्टेडियम पर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।