लखनऊ
आज कलेक्ट्रेट NIC केंद्र में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश के द्वारा आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु पोलिंग पार्टियों का गठन करते हुए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय व माइक्रो अब्ज़र्वरो की ड्यूटियों का विधानसभा वार रैण्डमाईज़ेशन मा0 प्रेक्षको की उपस्थिति में किया गया।
सामान्य प्रेक्षको द्वारा रैंडम संख्या बता कर रैण्डमाईज़ेशन की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया। इस प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय व माइक्रो अब्ज़र्वरो की ड्यूटी रेंडमली निर्धारित की गई। रैण्डमाईज़ेशन में कुल 17892 कार्मिको की ड्यूटियों को निर्धारित करते हुए ड्यूटी आदेश जारी किया गया। जिसमे 4473 पीठासीन अधिकारी, 4473 मतदान अधिकारी प्रथम, 4473 मतदान अधिकारी द्वितीय, 4473 मतदान अधिकारी तृतीय और 355 माइक्रो ऑब्ज़र्वरो की ड्यूटियों को लॉक किया गया।
सभी के ड्यूटी आर्डर तैयार किये जा रहे है और कल सुबह तक सभी सम्बंधित विभागों को कलेक्ट्रेट परिसर से सभी ड्यूटी आर्डर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिनको विभाग तुरन्त तामिला करा कर अवगत कराएं। ताकि कार्मिको कीं ट्रेनिंग शुरू की जा सके।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त सभी कार्मिको को ट्रेनिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। अन्यथा की दशा में अनुपस्थित कार्मिको के विरुद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कराते हुए कार्यवाही की जाएगी।
रैण्डमाईज़ेशन प्रक्रिया में ज़िला निर्वाचन अधिकारी के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी राजस्व, NIC सूचना विज्ञान अधिकारी व समस्त RO ने भाग लिया।